शाहजहांपुर: सुरक्षा घेरे में निकले लाट साहब, जूतों-चप्पलों से हुआ स्वागत
शाहजहांपुर, अमृत विचार: रंग और आपसी भाईचारे का पर्व होली जिले भर में उमंग, उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। जिले में पारंपरिक ढंग से छोटे-बड़े मिलाकर लाट साहब के करीब 8 जुलूस निकाले गए। प्रमुख बड़ा लाट साहब का जुलूस चौक से और छोटा लाट साहब का जुलूस सरायंकइयां से निकाला गया।
दोनों जुलूसों में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात रहा। बड़े लाट साहब जुलूस के दौरान छिटपुट पत्थर और कांच की बोतल फेंकने तथा पुलिसकर्मियों को सीधे निशाना बनाकर जूते फेंकने की घटना को लेकर स्थिति बिगड़ते-बिगड़ते बची। पुलिस ने सूझबूझ से हल्का बल प्रयोग और डंडे फटकारते हुए स्थिति नियंत्रण में कर ली। इस प्रकार की तीन घटनाएं प्रकाश में आईं।

बड़े और छोटे लाट साहब के जुलूसों में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात होने से हुरियारों को मस्ती करने की आज़ादी नहीं मिल सकी। जुलूसों की स्थिति यह थी कि रंग खेलने वाले कम और सुरक्षाबल के जवान अधिक दिखाई दे रहे थे। लाट साहब की सवारी का सुरक्षा घेरा बनाया गया था, जिसमें सुरक्षाकर्मी लाट साहब के बचाव के लिए मोटी रस्सी से आगे-आगे घेरा बनाकर चल रहे थे। जुलूस मार्गों पर लोगों ने छतों से लाट साहब और पुलिसकर्मियों पर रंग और पानी फेंककर होली का आनंद लिया। वहीं, परंपरागत ढंग से युवाओं ने लाट साहब पर फटे-पुराने जूते-चप्पल फेंककर और बैलगाड़ी पर व्यवस्था में जुटे लोग लाट साहब को झाड़ू मारकर उनका स्वागत कर रहे थे।

गौरतलब है कि शाहजहांपुर की लाट साहब वाली होली पूरे देश में जानी जाती है। जूता मार होली में माहौल बिगड़ने की संभावना हर समय बनी रहती है, इसलिए जिला और पुलिस प्रशासन कई दिन पहले से ही जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न कराने की रणनीति बनाने लगता है। सुरक्षा के लिहाज से आरएएफ, पीएसी और पुलिस के सैकड़ों जवान तैनात किए जाते हैं। जुलूस मार्ग पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को पन्नियों से ढक दिया जाता है।
इनमें मुख्य रूप से चौक क्षेत्र से निकलने वाला बड़ा लाट साहब और दलेलगंज में छोटा लाट साहब का जुलूस अति संवेदनशील माना जाता है, इसीलिए दोनों जुलूसों में किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम कर रखे थे।
बड़े लाट साहब का जुलूस सुबह करीब 10 बजे पारंपरिक ढंग से शुरू हुआ। आरएएफ के जवानों समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल की अगुवाई में जुलूस शहर का भ्रमण करते हुए सरोदी बंगला-पटी गली के समीप विसर्जित हुआ। अश्लीलता भरे नारों के बीच जय श्रीराम के घोष भी सुनाई देते रहे। हुरियारों ने पुलिसकर्मियों को खासा निशाना बनाया और उन पर खूब जूते-चप्पल फेंके गए। बड़े लाट साहब ने फूलमती मंदिर और बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी की। एडीएम प्रशासन संजय पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी जुलूस के साथ बराबर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बदायूं: हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसे पति-पत्नी, बचाने आए बहनोई की मौत
