होली से पहले मुखानी में टूटा ताला, चोरों ने कोना-कोना खंगाला डाला
हल्द्वानी, अमृत विचार : चोरों ने लोहरियासाल तल्ला कठघरिया स्थित एक घर से लाखों का सामान पार कर लिया। परिवार होली के अवसर पर बागेश्वर अपने गांव गया था। परिवार होलिका दहन के रोज लौटा तो घर लुट चुका था। मुखानी थानाक्षेत्र में शातिरों ने घर का तोड़ कर कोना-कोना खंगाला और नगदी व जेवर उड़ा ले गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्जकर शातिरों की तलाश शुरू कर दी है।
इन्दिरा कॉलोनी सेक्टर-4 मेहरागांव लोहरियासाल तल्ला कठघरिया निवासी मनोज पाठक ने मुताबिक 9 मार्च को वह किसी काम से बागेश्वर गए हुए थे और घर पर ताला लगा ता। 13 मार्च को वह वापस लौटे तो आवाक रह गए। घर का ताला टूटा पड़ा था। अंदर गए तो सारा सामान अस्त-व्यस्त था।
लॉकर व अन्य ताले भी टूटे पड़े थे। मनोज का कहना है कि घर से लगभग 20 हजार रुपए की नगदी और पत्नी के लाखों रुपए के जेवर गायब हैं। बड़ी बात यह है कि घटना की खबर पड़ोसियों को भी नहीं लगी और चोर ताले तोड़कर चुपचाप फरार हो गए। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी की मदद से पड़ताल की जा रही है।
