लखीमपुर खीरी: संडीपुर के पास सड़क पर आया तेंदुआ, थमे वाहनों के पहिए

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तेंदुआ होने की पुष्टि

फरधान, अमृत विचार: लखीमपुर-अलीगंज मार्ग पर रविवार की दोपहर एक तेंदुआ गांव संडीपुर के निकट मार्ग पर आ गया। वह करीब 20 मिनट तक सड़क के बीचों-बीच खड़ा रहा। इससे मार्ग पर आवागमन रुक गया। दोनों तरफ लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही वह खेतों की तरफ चला गया। वन विभाग ने पग चिह्न देखकर तेंदुआ के होने की पुष्टि की है।

शारदा नगर वन रेंज के देवकली बीट के लखीमपुर-अलीगंज मार्ग पर रोज की तरह सामान्य तरीके से आवागमन चल रहा था। रविवार की दोपहर अचानक गांव संडीपुर के निकट पेट्रोल पंप के पास सड़क पर तेंदुआ आ गया। तेंदुआ देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। बीच मार्ग पर उसके खड़े होने से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों के पहिए थम गए। तेंदुआ होने के कारण कर्मचारी पेट्रोल पंप बंद कर कमरे में दुबक गए।

कुछ समय में तेंदुआ देखे जाने की सूचना आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर डिप्टी रेंजर प्रकाश मिश्रा और वन रक्षक विकास सिंह मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही तेंदुआ गन्ने के खेतों की तरफ चला गया। तब जाकर आवागमन शुरू हो सका। वन विभाग की टीम ने पग चिह्न देखकर तेंदुआ होने की पुष्टि की है।

डिप्टी रेंजर ने बताया कि पग चिह्न तेंदुआ के थे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा है कि वे गांव के बाहर खेतों में जब भी जाएं तो समूह बनाकर जाएं और आपस में बातें करते रहें। तेंदुआ एक जगह ज्यादा समय तक नहीं ठहरता है, इसलिए सावधानी ही बचाव है। सूचना पाकर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सचेत रहने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: मलमास का आगाज, 14 अप्रैल के बाद ही होंगे शुभ कार्य

संबंधित समाचार