'मेरो बालम थानेदार चलावे जिप्सी'... रंगों की बौछार में भदोही एसपी ने लगाए ठुमके

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : भदोही पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। होली के खास आयोजन में एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाया। इसके साथ ही एसपी ने हरियाणवी गाने 'मेरो बालम थानेदार चलावे जिप्सी' पर जमकर ठुमके लगाए।
एसपी को को ठुमके लगाते देख एडिशनल एसपी, सीओ और अन्य पुलिसकर्मी भी थिरकने लगे। जिससे पूरे माहौल में उमंग की लहर दौड़ पड़ी। इन पलों को यादगार बनाने के लिए दमकल विभाग के फायर टेंडरों से रंगों की बौछार की गई। इन रंगों में पुलिसकर्मी पूरी तरह से सराबोर हो गए।
हालांकि, जिले में शांतिपूर्ण ढंग से होली उत्सव संपन्न होने के बाद डीएम और एसपी ने जनपदवासियों का आभार व्यक्त किया और पुलिस बल की सराहना की। इस आयोजन ने पुलिसकर्मियों के बीच आपसी सद्भाव और भाईचारे को भी बढ़ाया।
यह भी पढ़ें- आत्मघाती कदम : डेढ़ साल के बच्चे के साथ महिला ने किया आत्मदाह, अस्पताल में मां-बेटे ने तोड़ा दम