Bareilly: होली पर परिवहन निगम पर बरसा धन...7 दिन में कमाए 5.92 करोड़ !

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। परिवहन निगम की होली बढ़िया रही। मुख्यालय के निर्देश पर 8 मार्च से दिल्ली समेत कई लंबे रूटों पर फेरे बढ़ाने से निगम ने सप्ताह भर में ही 5.92 करोड़ रुपये की कमाई की है। बसों का विशेष संचालन अभी 18 मार्च तक जारी रहेगा।

होली की वजह से बरेली परिक्षेत्र से लखनऊ, दिल्ली, हरिद्वार देहरादून, जयपुर समेत कई मार्गों पर रोज 581 बसें चलाई जा रही हैं। इनमें कई रूटों पर फेरे भी बढ़ाए गए हैं। अफसरों के मुताबिक इन बसों में सप्ताह भर में करीब 40 लाख यात्रियों ने सफर किया है जिससे परिवहन निगम की आय में काफी इजाफा हुआ है। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि पर्याप्त यात्री मिलने से रोडवेज की आय बढ़ी है।

सात दिन में ही रीजन ने 5.92 करोड़ से अधिक की कमाई की है। पिछले वर्ष होली के सात दिनों में करीब पांच करोड़ की ही आय हुई थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार भी आय बढ़ाने में बरेली डिपो का सबसे बड़ा हिस्सा रहा है। शेष चार दिनों में बरेली परिक्षेत्र की आय सात करोड़ तक पहुंच सकती है।

संबंधित समाचार