लखीमपुर खीरी: बेखौफ चोरों ने व्यापारी नेता समेत दो मकानों का तोड़ा ताला, लाखों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पुलिस की निगरानी के बावजूद चोरों ने नगर में बंद पड़े व्यापारी नेता समेत दो मकानों का ताला तोड़ दिया और नकदी-जेवर समेत लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

नगर के मोहल्ला मुन्नूगंज निवासी व्यापार मंडल के जिला महासचिव दुर्गेश सोनी की मां कुसुम सोनी ने बताया कि 12 मार्च की शाम उनका बेटा दुर्गेश सोनी अपने परिवार के साथ इलाज कराने के लिए दिल्ली गया था। घर पर पालतू चिड़ियों और मछलियों की देखभाल के लिए उनके मित्र तीर्थ मोहल्ले के अमित त्रिपाठी और कांशीराम आवास कॉलोनी के सामने रहने वाली राखी वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

15 मार्च की शाम जब वे दुर्गेश सोनी के घर पहुंचे, तो मकान और अलमारी के ताले टूटे देख दंग रह गए। उन्होंने तुरंत चोरी की सूचना दुर्गेश सोनी को मोबाइल पर दी। चोरी में 10 हजार रुपये नकद, डेढ़ किलोग्राम चांदी और 25 ग्राम सोना चोर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दिए हैं।

दूसरे मकान में भी चोरी, लाखों के जेवर पार
वहीं शुक्रवार की रात भारत भूषण कॉलोनी निवासी सर्वेश कुमार अपने ममेरे भाई के पोल्ट्री फार्म पर गए थे। उनकी पत्नी होली से दो दिन पहले मायके चली गई थीं। घर में ताला पड़ा था, जिसे चोरों ने तोड़ दिया और आठ हजार रुपये नकद और चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। सर्वेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जल्द होगा खुलासा, पुलिस जांच में जुटी
प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मुन्नूगंज मोहल्ले की चोरी में सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम सक्रिय है। शीघ्र ही दोनों घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ससुराल आए युवक का शव रेल पटरी पर मिला, परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार