मुस्लिम समुदाय पर बढ़ रहा सांप्रदायिक हमला, शाहनवाज ने बताई वजह, जानिये क्या कहा...

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज आलम ने कहा कि मुस्लिम समुदाय पर बढ़ते सांप्रदायिक हमलों पर धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों और नागरिक समाज को और मुखर होकर बोलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के हितों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर चुप्पी के कारण हालत और बिगड़ रहे हैं।

साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने मध्यकाल के इतिहास को सांप्रदायिक नजरिए से प्रचारित कर मुसलमानों के खिलाफ एक नफरत भरा हिंसक माहौल बनाने में सफलता हासिल कर ली है। भाजपा विरोधी धर्मनिरपेक्ष दलों को इस माहौल के खिलाफ़ स्पष्ट रणनीति बनानी होगी। कोई भी राजनीतिक दल यह कहकर चुप नहीं रह सकता कि ये अतीत के मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल, पूजा स्थल अधिनियम 1991 और यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है। इससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, औरंगजेब से ज्यादा क्रूर था नाथूराम गोडसे

संबंधित समाचार