डीएम ने छापेमारी कर पकड़ा 135 घन मीटर बालू : अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन का भांडाफोड़, 2 ट्रैक्टर ट्राली सीज 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 गोंडा, अमृत विचार: अवैध बालू खनन रोकने के लिए  जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को तरबगंज क्षेत्र में छापेमारी की। इस छापेमारी में अवैध रूप से भंडाकण किया गया 100 घनमीटर बालू बरामद किया गया है। वहीं बालू लेकर जा रहीं दो ट्रैक्टर ट्राली को भी पकड़ा गया है‌। इन दोनों ट्रालियों पर करीब 35 घन मीटर बालू लदा हुआ था।‌ प्रशासन ने दोनो ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर उसे सीज कर दिया है।‌

डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी तरबगंज ने यह प्रवर्तन अभियान चलाया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जांच के दौरान पकड़ा गया। मौके पर मौजूद वाहन स्वामी राजकुमार और चालक मनोज कुमार से वैध खनन परिवहन पास मांगा गया, लेकिन वे दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में पाया गया कि इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में 5.72 घनमीटर बालू लोड था। इस वाहन को उमरीबेगमगंज में जब्त कर लिया गया।

छापेमारी के दौरान प्रशासन ने ग्राम ऐली परसौली तहसील तरबगंज में प्रधान मनिराम यादव के ठिकाने पर भी जांच की। वहां 100 घनमीटर अवैध रूप से संचित बालू पाया गया। ग्राम प्रधान ने सफाई दी कि यह बालू गांव में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के लिए लाया गया है, लेकिन वैध दस्तावेज न होने के कारण प्रशासन ने खनन विभाग को रिपोर्ट सौंपने और आवश्यक जांच के निर्देश दिए। इसी अभियान में प्रशासन ने एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पकड़ा। इस वाहन में लगभग 30 घनमीटर बालू लोड था,लेकिन चालक अनिल कुमार निवासी सुभागपुर, थाना कौड़िया के पास वैध‌ अभिवहन पास नहीं था। सभी के खिलाफ खनिज नियमावली तथा खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4 एवं 21 के तहत कार्रवाई की गयी है। पकड़े गए वाहन अदालत के आदेश तक प्रशासन की अभिरक्षा में रहेंगे।

इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट संदेश दिया कि जिले में अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के औचक निरीक्षण और छापेमारी अभियान जारी रहेंगे, ताकि खनन माफियाओं पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके। जांच से जुड़ी संपूर्ण रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दी गई है, ताकि विधिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध खनन पर नजर रखी जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें-Ayodhya News : आईजीआरएस पोर्टल पर लगा दी फर्जी रिपोर्ट, नहीं मिला आवास : पात्र लाभार्थी तहसील व ब्लॉक का लगा रहा चक्कर

संबंधित समाचार