कानपुर में चिकित्सा शिक्षा सचिव अपर्णा यू ने GSVSS PGI का किया निरीक्षण; ओपीडी, काउंटर, दवा वितरण को देखा...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा सचिव अपर्णा यू ने जीएसवीएसएस पीजीआई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, काउंटर, दवा वितरण केंद्र, सीटी स्कैन व एमआरआई आदि देखा। इस दौरान उनके साथ प्राचार्य डॉ. संजय काला, डॉ. मनीष सिंह समेत अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

निरीक्षण के दौरान अपर्णा यू ने कहा कि जेके कैंसर की बदहाली को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मरीजों की भीड़ जो अधिक हो रही है, उसको देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। कार्डियोलॉजी में तीन कैथ लैब बननी है। उस पर बातचीत की। निदेशक डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि टेंडर प्रकिया होने के बाद काम शुरू हो जाएगा। वार्ड में उन्होंने मरीजों से उनके हाल-चाल लिए। इस दौरान उन्होंने आधुनिक मशीनों के बारे में भी जाना।

ये भी पढ़ें- कानपुर में 60 दिनों में कारोबारी से 45.53 लाख की साइबर ठगी: ठगों ने कमाई का लालच देकर अपने जाल में फंसाया

संबंधित समाचार