कानपुर में 21 किलो गांजे के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार; उड़ीसा से लाकर शहर में सप्लाई करने की बात कबूली...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में डीसीपी और एडीसीपी साउथ की स्वाट टीम को सफलता मिली। डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने 21 किलो गांजे के साथ एक महिला समेत दो गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजे की कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में शातिर ने बताया कि उड़ीसा से गांजा लाकर कानपुर में सप्लाई करता था। तेजस ट्रेन में सफर करने के बाद शातिर गांजा सप्लाई करने आया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किदवई नगर के कंजडपुरवा से गिरफ्तार कर लिया। 

ये हुए गिरफ्तार

1- पिंकी निवासी साकेत नगर थाना किदवई नगर
2- श्रीतम स्वाई निवासी बुगुडा गोलाबांडा पल्ली थाना बुगुडा जनपद उड़ीसा

ये भी पढ़ें- कानपुर में दोस्त के साथ गंगा नहाने गया कारोबारी का पुत्र डूबा...मौत; इकलौते बेटे के जाने के बाद परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार