बदायूं: खंभे से टकराई बाइक, परिषदीय विद्यालय के शिक्षक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

उसावां, अमृत विचार: विद्यालय के अवकाश के बाद अपने घर लौट रहे शिक्षक की बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। शिक्षक की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

उसावां थाना क्षेत्र के गांव अस्धरमई निवासी राजकुमार सिंह (50) परिषदीय विद्यालय में शिक्षक थे। वह जिला शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव ककोड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे। मंगलवार को वह विद्यालय से बाइक से अपने गांव लौट रहे थे।

मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर उसावां थाना क्षेत्र के गांव मरौरी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और किनारे लगे खंभे से टकरा गई। शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में खंभा क्षतिग्रस्त हुआ और उनका हेलमेट भी टूट गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शिक्षक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम को भेजा। बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: रामबट्टी में लगी भीषण आग से आठ घर जले, मची अफरातफरी

संबंधित समाचार