बदायूं : छात्रों से मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, बेहरमी से की थी पिटाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

12 मार्च को छात्रों से गाली-गलौज करने के बाद बेहरमी से पीटा

बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव नगला डल्लू स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक ने 12 मार्च को दो छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

गांव खैरी निवासी नसतइन पत्नी शाहिद ने आरोप लगाते हुए बताया गांव नगला डल्लू स्थित स्कूल में उनके दो बेटे जीशान और मेहरबान पढ़ते हैं। 12 मार्च को स्कूल के एक शिक्षक ने छात्रों के साथ गाली-गलौज करते हुए बेहरमी से मारपीट कर दी। जिससे उनके शरीर पर चोट आई। जिसके बाद पीड़िता ने इसको लेकर तहरीर कोतवाली पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। तो उन्होंने सीओ बिल्सी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद सीओ के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बिल्सी कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि निजी स्कूल के शिक्षक पर मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: खेत में मिला संभल निवासी लापता युवक का शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार