लखीमपुर खीरी: गेहूं खरीद केंद्रों पर दूसरे दिन भी नहीं हुई बोहनी, केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: दूसरे दिन भी किसान गेहूं बेचने के लिए केंद्रों पर नहीं पहुंचे। इससे जिले में सभी 159 केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। उधर, डिप्टी आरएमओ नमन पांडेय ने मंगलवार को राजापुर मंडी पहुंचकर क्रय केंद्रों पर तैयारियां परखीं।

सोमवार से जिले में गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई। मगर, न तो पहले दिन किसान गेहूं बेचने केंद्रों पर पहुंचे और न ही दूसरे दिन मंगलवार को। दो दिन एक भी केंद्र पर गेहूं खरीद न नहीं हो सकी। ऐसे में सुबह से शाम तक केंद्रों पर प्रभारी कांटा, बांट के साथ किसानों की प्रतीक्षा में बैठे रहे। उधर, खरीद केंद्रों पर तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को डिप्टी आरएमओ नमन पांडेय राजापुर पहुंचे।

उन्होंने केंद्रों पर शासन से जारी दिशा निर्देशों के तहत तैयारियों का जायजा लेकर केंद्र प्रभारियों को गेहूं बेचने आने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधा न होने के निर्देश दिए। डिप्टी आरएमओ ने किसानों से अपील की है कि वह अपना गेहूं निर्धारित क्रय केंद्र पर ही बेचें। बिचौलियों के चक्कर में न आएं। कटाई के बाद फसल को धूप में अच्छे से सुखाकर ही केंद्रों पर लाएं। उन्होंने बताया कि किसानों को इस बार 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं का भाव मिलेगा। इसके अलावा 20 रुपये ढुलाई के लिए भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: सीएचसी में डेंटिस्ट न मिलने से मरीज हुए परेशान, निजी अस्पतालों की ओर रुख

संबंधित समाचार