Barabanki News : करोड़ों खर्च, ग्रामीणों को नसीब न हुई पानी की एक बूंद, करीब साढ़े छह सौ कनेक्शन भी हुए बेकार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar : त्रिवेदीगंज विकासखंड की लाही ग्राम पंचायत में 2013 में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनी पानी की टंकी आज तक एक दिन भी नहीं चली। जल निगम को टंकी से 17 गांवों में पाइप लाइन बिछानी थी। जिनमें से कुछ गांवों में पाइप लाइन तो बिछी लेकिन लायकपुरवा, ज्ञानखेर और आलमपुरवा में पाइप लाइन आज तक नहीं बिछ सकी। टिकरा गांव में भी आधी पाइप लाइन ही डलवाई गई।

ग्राम प्रधान ज्ञानवती के पति गंगा प्रसाद के मुताबिक, 2013 में जल निगम के अफसरों ने हैंडओवर के कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए थे। इसकी शिकायत तत्कालीन डीएम मिनिस्ती एस से की गई। डीएम ने मौके का निरीक्षण किया तो टंकी की छत टपक रही थी। कई जगह पाइप लाइन फटी हुई थी। डीएम ने जल निगम के अधिशाषी अभियंता को मरम्मत के आदेश दिए और हैंडओवर निरस्त कर दिया। 2019 में एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर टंकी की मरम्मत कराई गई। इसके बावजूद टंकी नहीं चली। जल निगम ने ग्रामीणों के आधार कार्ड लेकर करीब साढ़े छह सौ कनेक्शन कर दिए, जो अब बेकार हो चुके हैं।

ग्रामीण शिवम, अमरनाथ, रामदयाल और जगजीवन का कहना है कि टंकी का संचालन कभी नहीं हुआ। पूर्व प्रधान गुड्डू और ग्रामीणों ने टंकी चालू करने की मांग की है, ताकि लोगों को घर में ही शुद्ध पेयजल मिल सके। जल निगम के अधिशाषी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि लाही ग्राम पंचायत के भड़खोरिया गांव में स्थित पानी की टंकी ग्राम पंचायत को हैंडओवर कर दी गई थी। लेकिन  संचालन नहीं हो पा रहा है। सरकार ने दोबारा जल निगम के माध्यम से संचालन का निर्णय लिया है। सर्वे किया जा रहा है। टेकओवर करके अगले दो महीने में जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Gonda News : आठवीं की छात्रा ने सीएम को बताया जिले का इतिहास, मुख्यमंत्री गदगद

संबंधित समाचार