अमरोहा : अध्यापक साथी प्रताड़ित करते हैं...व्यायाम शिक्षक ने बीआरसी केंद्र पहुंचकर खाया जहर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा, अमृत विचार। ब्लाक व्यायाम शिक्षक ने अपने ही विद्यालय के साथी अध्यापकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बीआरसी केंद्र में जहर खा लिया। आनन-फानन में वहां उपस्थित अध्यापकों ने व्यायाम शिक्षक को रहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सैदनगली निवासी वैभव गुप्ता ब्लाक व्यायाम शिक्षक के साथ प्राथमिक विद्यालय निरयावली भूड़ के प्रधानाध्यापक भी हैं। उनके अलावा विद्यालय में सहायक अध्यापक नन्हे सिंह, हेमराज सिंह कोहली व शिक्षामित्र अजीत कुमार की तैनाती है। 

शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे वैभव गुप्ता अपने साथी अध्यापकों से बीआरसी केंद्र चंदनपुर में चल रही ट्रेनिंग में शामिल होने को कहकर निकले थे। बीआरसी केंद्र पहुंचकर उन्होंने अध्यापकों के एक व्हाट्सएप ग्रुप में पहले मैसेज किया कि वह अपने साथी अध्यापकों के उत्पीड़न से परेशान हैं तथा जहर का सेवन करने जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने बीआरसी केंद्र में ही जहर खा लिया। इससे वहां मौजूद अध्यापकों में खलबली मच गई। आनन-फानन में अध्यापकों ने उन्हें रहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनके साथ जिला अस्पताल गए अध्यापकों ने बताया कि फिलहाल वैभव गुप्ता खतरे से बाहर हैं। लेकिन परिजन उन्हें मेरठ के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए हैं।

वैभव के पिता जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरा बेटा प्राथमिक विद्यालय निरयावली भूड में प्रधानाध्यापक है। वहां नए कमरों का निर्माण कराया जा रहा है। उसके साथी अध्यापक लगातार उससे कमीशन की मांग रहे थे। इसी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।

कमरों के निर्माण में कमीशन को लेकर लगाए गए आरोप निराधार हैं। ब्लाक व्यायाम शिक्षक होने के चलते वैभव गुप्ता विद्यालय से अक्सर अनुपस्थित रहते थे। एक-दो घंटे को विद्यालय आकर खानापूरी करते थे। हम तीनों अध्यापक उन्हें टोकते थे तो हेड मास्टर बताकर रौब झाड़ते थे। हमें फसाने के लिए उन्होंने जानबूझकर यह कदम उठाया है। -हेमराज सिंह कोहली, सहायक अध्यापक।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : 5 किलो का बाट चोरी करने पर युवक को दी तालिबानी सजा, घसीट कर बाग में ले गए, फिर बेदर्दी से पीटा

संबंधित समाचार