प्रयागराज में यूपी बोर्ड की 23.20 फीसदी कॉपियों का हुआ मूल्यांकन

प्रयागराज में यूपी बोर्ड की 23.20 फीसदी कॉपियों का हुआ मूल्यांकन

प्रयागराज, अमृत विचार: प्रयागराज जिले में यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन 10 केन्द्रों पर तेजी से चल रहा है। अभी तक सभी मूल्यांकन केंद्रों पर 23.20 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि जिले के 10 मूल्यांकन केंद्रों पर बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है। मूल्यांकन केंद्रों पर जांचने के लिए 12,92,551 कॉपियां अलग-अलग विषयों की आई हुई हैं। 

शुक्रवार को 1,04,102 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। इस प्रकार से अभी तक कुल 2,99,977 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है जबकि 9,92,574 कॉपियों का अभी मूल्यांकन होना है। डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि मूल्यांकन के लिए 6,516 परीक्षक लगाए गए हैं, जिसमें से 3,432 परीक्षक मूल्यांकन कर रहे हैं जबकि शेष परीक्षक मूल्यांकन के लिए नहीं आ रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों पर बाहरी व्यक्तियों का और मोबाइल अंदर ले जाने पर प्रतिबंध है। अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन समय से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि जो परीक्षक मूल्यांकन के लिए अभी तक केन्द्रों पर नहीं पहुंचे हैं, उनके खिलाफ शनिवार को सख्त कार्रवाई होगी और उनकी सूची शासन और यूपी बोर्ड मुख्यालय भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें- 'हम कूड़ादान नहीं हैं', न्यायमूर्ति वर्मा के स्थानांतरण पर बोला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 

ताजा समाचार

लंदन में सामने आया पाकिस्तान उच्चायोग का असली चेहरा, सरे आम दी भारतियों को धमकी, आमने-सामने हुए भारत और पाक प्रदर्शनकारी
IPL में अब 300 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहींः रिंकू सिंह 
फोन में रील देखने से अच्छा है कि पढ़ाई करें: कानपुर में मेधावी निशांत ने पहलगाम हिंसा पर कहा- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार
पहलगाम आतंकी हमला: अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई, 175 लोगों को लिया हिरासत में
योगी सरकार पर बरसी मायावती, बोली-दलितों और महापुरुषों की प्रतिमा से बदसुलूकी करने वालों पर हो सख्त एक्शन
12वीं में प्रतिशत की चिंता छोड़ें, उच्च शिक्षा में टेस्ट से मिलेगा प्रवेश