मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एसपी ट्रैफिक ने संभागीय परिवहन विभाग को भेजी चालानी रिपोर्ट

मुरादाबाद, अमृत विचार। चालान का भुगतान न करने वाले 50 बाइक सवारों के लाइसेंस के साथ-साथ अब उनके वाहनों के पंजीकरण भी निलंबित कर दिए गए हैं । संभागीय परिवहन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इन सभी लाइसेंस धारकों पर 10-10 चालान का भुगतान बाकी है। ऐसे बाइक व अन्य वाहन चालकों के लाइसेंस और पंजीकरण के निलंबन के लिए एसपी ट्रैफिक ने संभागीय परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजी है।

ध्यान से अपने मोबाइल का इनबॉक्स चेक कर लें कहीं आपके दोपहिया या चार पहिया वाहन को कोई चालान कटने का कोई मैसेज तो नहीं आया। अगर आपने चूक कर दी तो आपका लाइसेंस और वाहन का पंजीकरण भी निरस्त हो जागएा। शुक्रवार को संभागीय परिवहन शाखा के ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (डीटीआई) के कार्यालय संभागीय निरीक्षक प्राविधिक हरिओम ने बताया कि एसपी ट्रैफिक ने चालान का भुगतान न करने वाले 50 बाइक सवारों के खिलाफ उनके लाइसेंस के साथ-साथ उनके वाहन के पंजीकरण निलंबित कर दिए हैं। एसपी ट्रैफिक ने सभी की चालानी रिपोर्ट भेजी थी। उन्होंने बताया कि इन सभी बाइक सवारों ने 10-10 चालानों का भुगतान नहीं किया था। जिसमें सभी के लाइसेंस और पंजीकरण निलंबित कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: महिला रेल अधिकारी के पति ने कर ली दूसरी शादी, देवर रखता है बुरी नजर

संबंधित समाचार