शाहजहांपुर: प्रेम-प्रसंग में छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: कटरा में एक छात्रा ने कमरे में पंखे के कुंडे से दुपट्टे का फदा गले में डालकर जान दे दी। वह चाचा के यहां रह रही थी। माता-पिता देहरादून में रहते है। आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कटरा क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीया किशोरी कस्बा में एक विद्यालय में पढ़ती थी। उसके माता-पिता देहरादून में रहते है। वह अपने चाचा के पास रहती थी। गुरुवार की दोपहर बाद छात्रा ने एक कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और पंखे के कुंडे से दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। उसके नहीं दिखने पर चाची ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। उन्होंने परिवार वालों को जानकारी दी तो कुंडी तोड़ने पर देखा कि उसका शव कुंडे से लटका हुआ था। 

उन्होंने शव उतार लिया और उसके माता-पिता को सूचना दी। वह देहरादून से देर रात घर पहुंचे। गांव वालों के अनुसार छात्रा का गांव में किसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर ने बताया कि परिवार वालों ने पुलिस के पहुंचने से पहले छात्रा के शव को उतार लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग से मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अर्द्ध नग्न अवस्था में मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

संबंधित समाचार