मेगा ब्लॉक का असर, लखनऊ के यात्री बेहाल; Kanpur Central पर पूछताछ काउंटरों पर रही भीड़, बसों से गए 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। गंगा मेला पर अवकाश के कारण शुक्लागंज गंगा रेलवे ब्रिज पर लिया गया मेगा ब्लॉक की परेशानियां सामने नहीं आईं, लेकिन दूसरे दिन कानपुर-लखनऊ के नियमित यात्रियों पर इसका असर दिखा। सेंट्रल स्टेशन पर लखनऊ जाने वाले यात्रियों की पूछताछ काउंटरों पर भीड़ रही। उम्मीद और इंतजार के बीच यात्री मायूस होकर झकरकटी बस अड्डा पहुंचे और गंतव्य को रवाना हुए। इस बीच सिर पर सामान रखकर पैदल चले और कई दिक्कतों से जूझे। 

शुक्लागंज गंगा रेलवे ब्रिज की अप लाइन पर पुराने टर्फ व स्लीपर हटाकर एचबीम चैनल स्लीपर डालने का काम दूसरे दिन भी चालू रहा। गंगा रेलवे ब्रिज की अप लाइन पर पुराने टर्फ और स्लीपर हटाने का काम शुक्रवार को सुस्त रहा। पहले दिन जहां 50 स्लीपर डाले गए, वहीं दूसरे दिन सिर्फ 40 ही स्लीपर डाले जा सके।

दो दिन में कुल 90 स्पीलपर डाले गए हैं, जबकि करीब 15 से 16 सौ स्पीपर डाले जाने हैं। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने 42 दिनों का मेगा ब्लॉक निर्धारित किया है। दिन में नौ घंटे का मेगा ब्लॉक रहा। मेगा ब्लॉक के कारण सेंट्रल पर सन्नाटा रहा। जानकारी के अभाव में सेंट्रल पहुंचे यात्री परेशान होकर इधर से उधर भटकते रहे। बाद में कई यात्री झकरकटी पहुंचे और लखनऊ की बस पकड़ी। 

एमएसटी के लिए बस अड्डा पर भीड़  

मेगा ब्लॉक के दूसरे दिन शुक्रवार को झकरकटी बस अड्डा पर लखनऊ के नियमित यात्रियों की भारी भीड़ रही। शुक्रवार को 40 यात्रियों ने एमएसटी के फार्म लिए। यात्रियों ने बताया कि एक माह की एमएसटी के लिए रोडवेज 22 दिन का बनाता है। जिसका किराया 5074 रुपये है। एक माह किसी तरह काटना है, इसलिए खर्च करना पड़ेगा। 

ट्रेनें बंद होने से लखनऊ के लिए बढ़ाईं सौ बसें 

गंगापुल पर चल रहे कार्य के चलते लखनऊ की ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। जिससे लखनऊ जाने वाले यात्री परेशान हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ के लिए 100 बसों का बेड़ा परिवहन ने उतार दिया है। झकरकटी बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि लखनऊ के लिए सुबह 5 बजे से ही यात्रियों की भारी भीड़ बस अड्डे पर पहुंचना शुरु हो जाती है और ये भीड़ सुबह 8 बजे तक अधिक होती है। लखनऊ के यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 24 घंटे 100 से अधिक बसों को लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- Good News: कानपुरवासियों को जल्द IIT से Central तक मिलेगी Metro की सौगात, अफसरों ने अप और डाउन ट्रैक जांचा...

संबंधित समाचार