बहराइच: तेंदुआ के हमले में ग्रामीण घायल, DFO के निर्देश के बाद भी रेंजर ने नहीं शुरू की गश्त    

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बिछिया/बहराइच, अमृत विचार: जंगल से सटे गांव निवासी एक वृद्ध पर शनिवार दोपहर में तेंदुआ ने हमला कर दिया। वृद्ध ने किसी तरह तेंदुआ से संघर्ष कर जान बचाई। घायल को पीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं वन विभाग की ओर से गश्त और पिंजड़ा लगाने का काम नहीं किया गया है।  

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज में शुक्रवार शाम को तेंदुआ ने एक बालक पर हमला कर मार डाला था। डीएफओ ने क्षेत्र में कांबिंग के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी रेंजर की ओर से कोई समुचित उपाय नहीं किए गए, न ही क्षेत्र में गश्त शुरू की गई। जिसका आलम है कि शनिवार को तेंदुआ ने एक वृद्ध पर हमला कर दिया।

WhatsApp Image 2025-03-22 at 16.43.56_19a387df

सुजौली ग्राम पंचायत के शिव चरण टांडा गांव निवासी राम मनोहर शनिवार दोपहर में जंगल के निकट गए। तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। वृद्ध ने किसी तरह डंडे मार तेंदुए से खुद का बचाव किया। इसके बाद उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि जंगल क्षेत्र में जाने पर तेंदुआ ने हमला किया है। लोग जंगल की तरफ न जाएं।

ये भी पढ़ें- बहराइच: ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, घर में मचा कोहराम

संबंधित समाचार