लखीमपुर खीरी: डिपो की 15 कंडम बसों की होगी नीलामी, बीएस 6 बसे संचालित
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार: रोडवेज डिपो की कंडम हो चुकी 15 बसों की नीलामी इस महीने के अंत तक होनी है। यात्रियों की सुविधार्थ डिपो को 14 बीएस 6 बसों के मिलने से उनका आवागमन सुगम और सुविधाजनक होगा।
रोडवेज बसों की हालत को जानने के लिए गठित की गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में डिपो की 15 बसों को सड़क पर चलने लायक न बताते हुए इन्हें कंडम घोषित किया है। इन बसों की हालत खराब हो चुकी है। कमेटी का कहना है कि लाखों रुपए खर्च कर इस बसों की मरम्मत भी करवा दी जाए तो भी इस बात की संभावना बहुत ही कम है कि यह बसें सड़कों पर सही से लंबे समय तक चल पाएगी। डिपो में वर्तमान में निगम और अनुबंधित 134 बसे विभिन्न निर्धारित रूटों पर संचालित हैं।
डिपो में निगम की 105 और अनुबंधित 29 बसें संचालित हैं। यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाता है। किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो इसके लिए कंडम हुई बसों के स्थान पर डिपो को 14 न्यू बीएस 6 बसें मिली है, जो विभिन्न रूटों पर संचालित हैं- महेशचंद्र कमल एआरएम, गोला डिपो।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में हुई इंडो-नेपाल ट्रांस बाउंड्री बैठक, वन्य जीव संरक्षण और सहयोग पर जोर
