लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में हुई इंडो-नेपाल ट्रांस बाउंड्री बैठक, वन्य जीव संरक्षण और सहयोग पर जोर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पलियाकलां, अमृत विचार: दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया के अंतर्गत गौरीफंटा रेंज परिसर में डीटीआर उपनिदेशक डॉ. रंगा राजू टी की अध्यक्षता में रविवार को इंडो-नेपाल ट्रांस बाउंड्री बैठक हुई, जिसमें दुधवा के अतिरिक्त नेपाल राष्ट्र के कई उच्च वनाधिकारी व नागरिक मौजूद रहे।

वन एवं वन्य जीव अपराध, अवैध व्यापार, मानव-वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं की रोकथाम एवं वन्य जीव संरक्षण के लिए जागरूकता और परस्पर सहयोग को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया।

वरिष्ठ डिवीजनल अधिकारी कैलाली, नेपाल श्री कृष्ण भट्ट, वरिष्ठ डिवीजनल अधिकारी कंचनपुर, नेपाल राम बिहारी ठाकुर, शुक्ला फांटा वन्य जीव विहार के चीफ वार्डन मनोज शाह, डीएसपी कैलाली धामी, भंसार निरीक्षक धनगढ़ी प्रकाश जी के अतिरिक्त नेपाल के कई अन्य अधिकारी तथा उपप्रभागीय वनाधिकारी बेलरायां महावीर सिंह, एसएसबी के सहायक कमांडेंट मनफूज, विश्व प्रकृति निधि के रोहित रवि के अलावा गौरीफंटा, दुधवा, बनकटी आदि के रेंजर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ सहायक दुधवा रमेश कुमार ने किया।

यह भी पढ़ें- बदायूं: क्षेत्र बांटने को लेकर भिड़े किन्नरों के दो पक्ष, छह घायल

संबंधित समाचार