Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शादी पक्की होने पर युवक ने शारीरिक शोषण किया। तिलक और सगाई के दौरान करीब 41 लाख रुपये भी ठगे और बाद में अचानक शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता ने आरोपी युवक व उसके परिजनों के खिलाफ चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

चकेरी क्षेत्र की रहने वाली युवती के अनुसार चार साल पहले उसका विवाह प्रयागराज के दारागंज शंकर कालोनी निवासी अभिषेक यादव के साथ तय हुआ था। शादी की तारीख 24 फरवरी 2024 तय हुई थी। युवती का आरोप है कि युवक ने मिलने के बहाने और शादी का हवाला देकर उसका शारीरिक शोषण किया। जब शादी की तारीख नजदीक आई तो विवाह न कर पाने की बात कही। जब घरवालों ने समझाया तो सगाई और तिलक के लिए राजी हो गए। 

युवती के परिजन तिलक व सगाई करने प्रयागराज के एक होटल गए। जहां युवक अभिषेक के पिता सालिक राम यादव ने तिलक में 10 लाख रुपये लिए। पांच लाख रुपये जेवर बनवाने के लिए लिया। समारोह के बाद कई बार में और पैसे मांगे गए। जिसमें 22 लाख रुपये आरटीजीएस और 4 लाख रुपये गूगल पे पर ट्रांसफर किए गए। कुल 41 लाख रुपये युवक के परिजनों ने लिए। पीड़िता के अनुसार इसी बीच युवक के गलत चाल चलन की जानकारी हुई तो उसकी मां कमला देवी को फोन कर विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर धमकी दी। पीड़िता ने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है। कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे सात लाख, आरोपी ने पीड़िता को दी इस बात की धमकी...

 

संबंधित समाचार