Lucknow News : विभागीय अधिकारियों पर परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा जेई, ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने नीचे उतारा

Amrit Vichar, Lucknow : चारबाग बस स्टेशन के पास बनी पानी की टंकी पर रविवार सुबह एक युवक चढ़ कर हंगामा करने लगा। शोर-शराब सुनकर स्टेशन पर मौजूद यात्री और कर्मचारी जुट गये। सूचना नाका पुलिस को दी गई। जानकारी होने पर हजरतगंज फायर स्टेशन से एक टीम पहुंची। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया। उसने अपने विभाग के अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 10.30 बजे एक व्यक्ति के पानी टंकी पर चढ़ने की जानकारी मिली। पुलिस कर्मियों ने युवक को समझाते हुए नीचे उतरने के लिए कहा। इस पर युवक जोर से चिल्लाने लगा। हंगामे के बीच ही हजरतगंज फायर स्टेशन से टीम भी आ गई। करीब ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से युवक नीचे उतरा गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि टंकी पर चढ़ने वाले की पहचान नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाग जल शक्ति मऊ में तैनात जेई अभय सिंह राजपूत के तौर पर हुई। जेई ने विभागीय अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया।
छात्रा से छेड़छाड़ , कोचिंग संचालक पर रिपोर्ट दर्ज
निगोहां कस्बे में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले कोचिंग संचालक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई स्टेशन रोड पर आशीष आनंद कोचिंग चलाता है। रविवार की सुबह करीब 10.30 बजे बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कोचिंग गई थी। तभी आशीष ने छात्रा को देख कर अश्लील टिप्पणी की। विरोध करने पर छेड़छाड़ करने लगा। कोचिंग संचालक को धक्का देकर छात्रा बाहर जाने लगी। आशीष ने छात्रा को रुपये लेकर सुलह करने के लिए कहा।
कोचिंग संचालक की हरकत से भड़की छात्रा ने मदद के लिए भाई को कॉल किया। कुछ ही देर में परिवार वाले आ गए। जिन्हें देख कर कोचिंग संचालक भाग गया। छात्रा के साथ कोचिंग में हुई हरकत की जानकारी होने पर ग्रामीण हंगामा करने लगे। इस बीच निगोहां पुलिस मौके पर पहुंची। एसओ निगोहां अनुज तिवारी के मुताबिक आशीष आनंद के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश में टीम दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : उधारी वापस मांगने पर पान दुकानदार पर चापड़ से हमला, दोनों हाथ की उंगली कटी