मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच

मुरादाबाद, अमृत विचार: सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर वीर सिंह हत्याकांड में रिटायर्ड बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस द्वारा कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट के साथ लगाई गई सीडीआर की मृतक की अधिवक्ता बेटी ने रिव्यू किया तो रिटायर्ड बैंक मैनेजर की आरोपित महिला से लगातार बातचीत होने की बात सामने आई।

पुलिस द्वारा विवेचना के बाद दाखिल की गई चार्जशीट के माध्यम से ही रिटायर्ड बैंक मैनेजर की भूमिका हत्याकांड में सामने लाकर मृतक की अधिवक्ता बेटी ने पुलिस की जांच में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एसएसपी ने इस हत्याकांड की दोबारा से जांच शुरू करा दी है। तीनों आरोपी इस समय जेल में है और महिला आरोपी की हाईकोर्ट से भी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।

थाना मझोला क्षेत्र के मानसरोवर निवासी सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर वीर सिंह का शव 16 अगस्त वर्ष 2024 की रात मैनाठेर क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर मिला था। शुरुआत में पुलिस इस मामले को हादसा मान रही थी।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि वीर सिंह की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस की जांच में एक संदिग्ध कार सीसीटीवी कैमरों में मृतक बैंक मैनेजर की बाइक का पीछा करते हुए नजर आई थी।

पुलिस ने कार के नंबर प्लेट से इसकी आगे की पड़ताल की तो कार में एक महिला और दो लोगों के बारे में जानकारी मिली। कार सवार तीनों लोग अपने-अपने मोबाइल घर छोड़कर आए थे।

जिससे लोकेशन ट्रेस न हो सके, लेकिन पुलिस जांच के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया था कि इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी मनोज कुमार अमरोहा में यूपी ग्रामीण बैंक पपसरा में ब्रांच मैनेजर हैं।

मृतक वीर सिंह मनोज से परिचित थे और नौकरी के दौरान दोनों में अच्छे संबंध थे, लेकिन वीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद किसी का लोन कराने के लिए दोनों के बीच विवाद हो गया था।

विवाद के बाद दोनों रंजिश मानने लगे थे। मनोज सेवानिवृत्त मैनेजर से इतनी रंजिश मान बैठा की उसने वीर सिंह की हत्या करने का मन बना लिया। इसके लिए मनोज ने अपनी परिचित वीरबाला यादव से वीर सिंह को हनी ट्रैप में फंसवाया और चार माह तक साजिश करते रहे।

16 अगस्त को मनोज अपने दोस्त अनिल कुमार गुप्ता साजिश में शामिल में किया और वीरबाला यादव को वीर सिंह के पास मिलने के लिए भेज दिया।

महिला मुरादाबाद क्षेत्र में पहुंची और वीर सिंह को बुला लिया था। महिला वीर सिंह के साथ बाइक से वहां पर पहुंच गई, जहां पहुंचना तय हुआ था। दोनों बाइक रोककर सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत करने लगे थे।

इसी बीच कार से पहुंचे मनोज, अनिल कुमार गुप्ता व वीरबाला ने वीर सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले तीनों आरोपियों को जेल भेजने के बाद एक अक्टूबर को विवेचना के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

मृतक की बेटी मानसी चौधरी अधिवक्ता हैं तो उन्होंने पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट और तीनों आरोपियों की मोबाइल सीडीआर का रिव्यू करना शुरू कर दिया।

सीडीआर की रिव्यू किया तो जानकारी मिली की एक सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर इस हत्याकांड के दिनों में तीनों आरोपियों के संपर्क में था। रिटायर्ड बैंक मैनेजर तीनों आरोपियों से फोन पर बात कर रहा है।

ऐसे में मृतक की अधिवक्ता की बेटी को रिटायर्ड बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध लगी तो वह एसएसपी सतपाल अंतिल से मिली। एसएसपी ने पूरे मामले की जानकारी करके जिन बिंदुओं पर वह दोबारा से जांच चाहती वह शुरू करा दी।

दोबारा से मैनाठेर पुलिस इस हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका की जांच कर रही है। इस संबंध में एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि पीड़ित ने कुछ बिंदुओं पर जांच कराने की मांग की थी। उन बिंदुओं पर दोबारा जांच शुरू कराई गई है।

हत्याकांड में रिटायर्ड बैंक मैनेजर की भूमिका है। जिन दिनों हत्या हुई उस दौरान मैनेजर की लगातार आरोपियों से बात हुई है। इसमें हमने एसएसपी से शिकायत की है। शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। जब आरोपी वीरबाला ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की तो मैनेजर की बातचीत का रिकार्ड हमने कोर्ट में दाखिल किया है- मानसी चौधरी, मृतक की अधिवक्ता बेटी।

ताजा समाचार

दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा
शाहजहांपुर: पुलिस वाले ने मारा डंडा तो बाइक से गिरी महिला की डंपर से कुचलकर मौत
रामपुर: पति से बोली पत्नी...तुझे नीले ड्रम में कर दूंगी पैक ! जान बचाने की गुहार लगाने युवक पहुंचा थाने  
रायबरेली : हत्यारोपी के पिता की आत्महत्या पर बवाल, शव रखकर प्रदर्शन
संभल: 71 अवैध अस्पतालों पर FIR...डीएम बोले यहां लोग न कराएं इलाज
इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साक्षात्कार के दौरान हुआ हंगामा, धमकी से सहमे भाजपा कार्यकर्ता ने सुरक्षा की रखी मांग