पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर फिर तनातनी, 16 आतंकवादी मारे गए

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

क्वेटा (पाकिस्तान)। उत्तरी वजीरिस्तान जिले के गुलाम खान कल्ले इलाके में अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे 16 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। सेना की मीडिया शाखा ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार सुरक्षा बलों ने उत्तरी वजीरिस्तान के गुलाम खान कल्ले इलाके में अफगान सीमा पार करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाया। 

आईएसपीआर ने बयान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सदस्यों को नामित करते हुए कहा, हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से घुसपैठ की उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। एक भीषण गोलीबारी के बाद सभी सोलह ख्वारिज को जहन्नुम भेज दिया गया।” ‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, इसने उल्लेख किया कि पाकिस्तान लगातार अफगान की अंतरिम सरकार से सीमा के अपने हिस्से पर प्रभावी सीमा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कह रहा है। 

इसमें कहा गया है, “अंतरिम अफगान सरकार से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने दायित्वों को पूरा करेगी तथा ख्वारिज को पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए अफगान धरती का उपयोग करने से रोकेगी।

ये भी पढ़ें : कनाडा के PM मार्क कार्नी बोले-डोनाल्ड ट्रंप को हमारी संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए 

संबंधित समाचार