मौसम में बदलाव से बढ़ रहे वायरल के मरीज; कानपुर के हैलट अस्पताल की ओपीडी में भीड़, बुखार से लोगों को आ रही कमजोरी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

दो सप्ताह से अधिक बीतने के बाद भी नहीं ठीक हो रही खांसी 

कानपुर, अमृत विचार। मौसम और तापमान में हो रहे बदलाव के कारण लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। लोगों को गले में खराश के साथ दर्द, बुखार, सांस लेने में समस्या और खांसी आने के साथ सिर दर्द की समस्या हो रही है। इसके अलावा होली पर अधिक तला-भुना भोजन का सेवन करने से लोगों में पेट संबंधित समस्या बढ़ी है। 

हैलट अस्पताल के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में काफी मरीज पहुंच रहे हैं जिनमे खांसी, जुकाम, बुखार, गले में खराश, शरीर व जोड़ों में दर्द, खांसी आने के साथ सिर में दर्द और कमजोरी की समस्या रही। इसके अलावा उल्टी, दस्त, पेट में दर्द संबंधित समस्या लेकर भी मरीज पहुंच रहे हैं।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रो. जेएस कुशवाहा ने बताया कि तापमान में हो रहे बदलाव के कारण लोग वायरल की चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं। वायरल मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है, इसलिए गले में खराश, दर्द और खांसी की समस्या होती है। नियमित समय पर दवा और पौष्टिक आहार का सेवन जरूरी है। 

न होने दें पानी की कमी 

मार्च माह में ही तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है, ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि शरीर में पानी की कमी बिल्कुल न होने दें। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.एसके गौतम ने बताया कि गर्मी के मौसम में कम पानी पीने से कई बार सिरदर्द, थकान और चक्कर जैसी समस्या हो सकती है, इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिएं।

ये भी पढ़ें- Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला

संबंधित समाचार