कानपुर में मदद करने की बात के बाद कहासुनी...दबंगों ने भाइयों को पीटा, पत्थर मारकर किया घायल, रुपये-चेन लूटकर हो गए फरार
कानपुर, अमृत विचार। अर्मापुर में बाइक सवार दो भाइयों को दबंगों ने मामूली कहासुनी में जमकर मारापीटा। पीड़ित ने आरोपियों पर रुपये, सोने की चेन व मोबाइल लूटने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। पनकी के शताब्दीनगर निवासी अमित कुमार शुक्ला के अनुसार 14 मार्च को उनके भाई अखिल कुमार व अर्जित कुमार बाइक से दादानगर सेवाग्राम कालोनी जा रहे थे।
रास्ते में विजयनगर चौराहा के पास कोई सामान लेने के लिए एक दुकान के पास बाइक रोकी। इसी दौरान दो युवक आए और मदद करने के लिए कहा। बातचीत के बाद कहासुनी हुई और युवकों ने भाइयों को पीटना शुरू कर दिया। पत्थर मारकर घायल कर दिया।
दोनों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां अखिल की हालत गंभीर बनी है। आरोप है कि आरोपी पांच हजार रुपये, दो सोने की चेन व मोबाइल लूट ले गए है। थाना प्रभारी अर्मापुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में लड़की के भाई ने दुष्कर्म आरोपी को मारा चाकू...ईंट से भी सिपर किया हमला; लोगों के दौड़ाने पर हमलावर भागे
