पीलीभीत: सोना खरीदते वक्त हो जाएं सावधान, इस सर्राफा व्यापारी ने लगाया युवक को चूना
पूरनपुर, अमृत विचार: छह महीने पहले एक सर्राफा व्यापारी ने युवक की शादी के लिए छह तोला नकली सोना दे दिया। शिकायत पर पुलिस की मध्यस्थता से समझौता हुआ। जमानत के रूप में व्यापारी ने चार लाख रुपये के चेक दे दिए। जब युवक ने चेक वापस कर अपने रुपये वापस मांगे तो व्यापारी ने मना कर दिया। युवक ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। सर्राफा व्यापारी के नकली सोना देने का मामला सामने आने के बाद खलबली मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जादोपुर के रहने वाले इरफान वेग पुत्र कल्लू वेग ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2024 के सितंबर माह में हुई थी। उन्होंने कस्बे के एक सर्राफ से सोने चांदी के आभूषण खरीदें। इस दौरान छह तोला सोना और ढाई सौ ग्राम चांदी के आभूषण खरीदे गए। सोने के आभूषण देने के बाद व्यापारी ने चांदी के आभूषण देने से मना कर दिया। रुपये की जरूरत पड़ने पर उन्होंने व्यापारी से खरीदे गए सोने के आभूषण सराफा मार्केट में दूसरे व्यापारी के पास गिरवी रखने पहुंचे तो पता चला कि जेवर नकली है।
आरोप है कि आभूषणों पर 23 कैरेट शुद्धता की मोहर भी लगी हुई है। इसकी शिकायत पर पुलिस चौकी में समझौता भी हुआ। इस दौरान व्यापारी ने इरफान को चार लाख के दो चेक दे दिए और चेक वापस करने पर रुपये देने का आश्वासन दिया। आरोप है कि जब व्यापारी के चेक वापस कर रुपये मांगे तो मना कर दिया है। रविवार को इरफान पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- व्यापार मंडल की पहल, पीलीभीत के पक्का तालाब में ट्यूबवेल से भरवाया पानी
