Kanpur: खराब फर्नीचर देकर वसूले 6.66 लाख रुपये, बदलने को कहने पर आरोपियों ने दी धमकी, 16 लोगों पर FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। फर्नीचर बनवाने के नाम पर कपिला कृषि उद्योग के डायरेक्टर से 6.66 लाख रुपये वसूले गए, लेकिन खराब फर्नीचर थमा दिया। खराब फर्नीचर बदलने को कहने पर आरोपियों ने धमकाया। मामले में स्वरूपनगर पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कपिला कृषि उद्योग लिमिटेड के मैनेजर अखिलेश नारायण अवस्थी ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टर ने आवास का फर्नीचर बनवाने के लिए बेग्लुरु की कंपनी लिवस्पेस होम इंटीरियर से संपर्क किया था। सौदा तय होने पर कंपनी को अलग-अलग मदों में 6.66 लाख रुपये दिए गए। आरोप है कि कंपनी ने उन्हें घटिया क्वालिटी का फर्नीचर दे दिया। ठीक फर्नीचर भेजने की बात पर दो लाख रुपये की और वसूली की मांग की गई। बाद में कंपनी ने फर्नीचर बदलने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें- प्रदेश के इतिहास में पहली बार हज कोटा नहीं भरा, कानपुर से 412 के करीब आजमीन, इटावा से मात्र इतने आजमीन...

 

संबंधित समाचार