लखीमपुर खीरी : लिफ्ट देकर महिला से कार सवार तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना ईसानगर क्षेत्र में कार सवार तीन युवकों पर लिफ्ट देकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। ईसानगर पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़ित महिला सोमवार को एसपी से मिली और पूरी बात बताई। एसपी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश प्रभारी निरीक्षक ईसानगर को दिए हैं। तीनों आरोपी लखीमपुर शहर के रहने वाले हैं।
एसपी के सामने पेश होने आई थाना ईसानगर की पीड़ित महिला ने बताया क घटना 18 मार्च की है। वह दोपहर बाद करीब तीन बजे रेंजरी होते हुए पैदल अपने गांव आ रही थी। इसी समय एक सफेद रंग की कार आकर बगल में रुकी। उसमें लखीमपुर के एक मोहल्ले के रहने वाले आकाश गुप्ता बैठे थे, जिन्हें वह जानती थी। आरोप है कि आकाश ने घर छोड़ने का झांसा देकर उसे कार में बैठा लिया। कार में आरोपी का भाई व एक अन्य युवक सवार था। तीनों नशे की हालत में थे। थोड़ी दूर आगे जाकर सूनसान रास्ते पर गाड़ी रोड़ दी और शारीरिक संबंध बनान का दबाव बनाने लगे। उसके इंकार करने पर आरोपी के भाई ने तमंचा निकाल लिया। आरोप है कि तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाई। घटना को अंजाम देने के बाद उसे कुछ दूर आगे जाकर कार से उतारने के पहले गाली-गौलज करते हुए धमकी दी कि यदि किसी को कुछ बताया तो तुम्हें जान से मार देंगे और वीडियो वायरल कर देंगे। कार से नीचे उतरते ही उसने शोर मचाया तो कई राहगीर भी आ गए। उसने राहगीरों को पूरी घटना बताई।
किसी तरह से वह घर पहुंची और अपने पति को पूरी बात बताई। पति के साथ थाना ईसानगर गई और पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस जांच की बात कहकर आज कल करते हुए टरका रही है। पीड़िता सोमवार को एसपी के सामने पेश हुई और पूरी घटना बताई। एसपी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश प्रभारी निरीक्षक ईसानगर को दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह की घटना उनके संज्ञान में नहीं है। यदि कोई तहरीर आती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: देव हत्याकांड मामले में गिरफ्त से दूर आरोपी, डीएम-एसपी से मिले परिजन
