कासगंज : अमांपुर में 35 वर्षीय युवक ने पंखे से लटककर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कासगंज : अमांपुर में 35 वर्षीय युवक ने पंखे से लटककर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज, अमृत विचार। थाना अमांपुर क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक ने कमरे में लगे पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं। घटना के पीछे गृहक्लेश बताई जा रही है। मृतक चार बच्चों का पिता है।

गांव सरसई वन निवासी  जानकी प्रसाद के परिवार में उस समय कोहराम मच गया, जब उनके 35 वर्षीय बेटा भूपेंद्र का शव कमरे में लगे पंखे की कुंदी पर साड़ी के फंदे पर झूल रहा था। यह देखकर परिजनों की चीख-पुकार पर तमाम ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना की सूचना थाना अमांपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अमांपुर थानाध्यक्ष सुमित त्रिपाठी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी हासिल की। सुमित त्रिपाठी ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएंगी। 

मृतक पर दो बेटा, दो बेटी हैं
मृतक भूपेन्द्र पर चार बच्चे हैं। दो बेटा और दो बेटी। बड़ा बेटा 14 वर्ष तरूण कुमार, दस वर्ष की बेटी यीशू तीसरे नंबर का बेटा भानू के अलावा छह वर्ष की बेटी कंचन है। घटना को लेकर मृतक की पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। चार बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा हमेशा के लिए उठ गया।

ये भी पढ़ें - कासगंज : दो आवासीय झोपड़ियों में लगी आग, घरेलू सामान जलकर राख

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर CM योगी बोले - यह नया भारत है, छेड़ने वाले को छोड़ेगा नहीं
गेहूं खरीद में लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई; कानपुर में मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- किसानों की सहायता में कमी न होने पाए
बाराबंकी: इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी को हराकर जीता खिताब
रिलायंस इंडस्ट्रीज में Executive Director का पद संभालेंगे अनंत अंबानी, अब देखेंगे यह काम
कानपुर में होटल से गिरकर छात्र की मौत: परिजनों ने दो दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बोली- CCTV खंगाले जा रहे
अयोध्या: भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान