कासगंज : दो आवासीय झोपड़ियों में लगी आग, घरेलू सामान जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पटियाली, अमृत विचार। पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर में दो भाइयों की आवासीय झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग में हजारों रुपए की कीमत का घरेलु सामान जल गया। एक पशु की मौत हो गई और एक पशु झुलस गया।

ग्राम अशोकपुर निवासी श्याम व उसके भाई मुरारी की झोपड़ियों में मंगलवार की सुबह 9 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से परिजन में चीख पुकार मच गई। ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग को बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया। लोगों ने आग पर रेता और पानी डालकर आग को बुझाने में जुट गए। मशक्कत के बाद लोगों ने आग को बुझाया, जिसके बाद राहत की सांस ली। आग में झोपड़ियों में रख सामान चारपाई, बिस्तर, बर्तन आदि जल गए। झोपड़ी में बंधी एक भैंस और एक अन्य मवेशी झुलस गया। सूचना पर नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को दी है।

ये भी पढ़ें - कासगंज:  भीमसेन मंदिर पर परंपरागत सांस्कृतिक मेला, पूजा अर्चना कर मांगी मुरादें

संबंधित समाचार