Sambhal News : बरेली सेंट्रल जेल में रची गई थी भाजपा नेता की हत्या की साजिश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ब्लॉक प्रमुख के पिता ने आरोपियों को जेल से बाहर निकालने की ली थी जिम्मेदारी

भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव का फाइल फोटो।

बहजोई,अमृत विचार। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 19 दिसंबर 2024 को बरेली की सेंट्रल जेल में ब्लॉक प्रमुख रवि यादव के पिता महेश यादव ने धर्मवीर उर्फ धम्मा से मुलाकात की थी। धम्मा वहां हत्या के मामले में सजा काट रहा था। जहां पर रवि ने धर्मवीर उर्फ धम्मा के साथ मिलकर भाजपा नेता गुलफाम सिंह की हत्या की साजिश रची थी। महेश यादव ने सजा में जेल से बाहर निकालने की जिम्मेदारी ली। जेल से बाहर आने के बाद धर्मवीर ने भाजपा नेता के करीबी उनके ही गांव के बाबूराम फौजी से संपर्क किया और उनके जरिए गुलफाम सिंह से नजदीकी बढ़ाई। इसके बाद 10 मार्च को गुलफाम सिंह के घर पर जाकर इंजेक्शन लगाकर उनकी हत्या कर दी।

बिलारी से लाया गया था केमिकल का इंजेक्शन
बहजोई। एसपी ने बताया कि मुरादाबाद जनपद के बिलारी के एक मेडिकल स्टोर से ऐसा केमिकल का इंजेक्शन लाया गया था जिसके लगने के 5 मिनट बाद ही भाजपा नेता की मौत हो जाती। लेकिन कम डोज लगने के कारण वह 50 मिनट तक जीवित रहे। लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। रामनिवास उर्फ नारद ने यह इंजेक्शन उपलब्ध कराया था। यह इंजेक्शन नेमपाल लेकर आया था। नारद इस तरीके की औषधि रखता था। उसे पहले से ही जानकारी थी।

ब्लॉक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई भाजपा नेता की हत्या
एसपी ने बताया कि भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव तथा ब्लॉक प्रमुख रवि यादव के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंदता चल रही थी। गुलफाम सिंह यादव कुछ ही दिनों में ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में लगे थे। अगर उनकी हत्या नहीं होती तो वह ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला चुके होते। ब्लॉक प्रमुख रवि यादव को इसी बात का डर था कि उसकी ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी छिन जाएगी। इसको लेकर रवि यादव तथा उसके पिता महेश यादव ने गुलफाम सिंह की हत्या कराने का फैसला लिया। धम्मा गैंग को 5 लाख की सुपारी देकर भाजपा नेता की हत्या कर दी।

ये भी पढे़ं : संभल : भाजपा नेता की हत्या में ब्लाक प्रमुख व कासगंज के चेयरमैन पति सहित 6 गिरफ्तार

संबंधित समाचार