लखीमपुर खीरी: 54 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर बंद हुई बेलरायां चीनी मिल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां का मंगलवार को पेराई सत्र समाप्त हो गया। चीनी मिल लंबे सायरन के साथ 54 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर बंद हो गई। चीनी परता भी अन्य सहकारी चीनी मिलों की अपेक्षा सबसे अधिक 10.15 प्रतिशत रहा।
चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक विवेक यादव ने बताया कि चीनी मिल ने अपना पेराई सत्र 29 नवंबर 2011 को प्रारंभ किया था। चीनी मिल प्रबंधन, बोर्ड और किसानों के सहयोग से चीनी मिल 54 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर मंगलवार को बंद कर दी गई। उन्होंने बताया कि चीनी परता अन्य सहकारी चीनी मिलों की अपेक्षा काफी बेहतर 10.15 प्रतिशत से करीब रही है। मिल ने 5.50 लाख क्विंटल से अधिक चीनी का उत्पादन किया है।
इसके लिए उन्होंने चीनी मिल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। पेराई सत्र के समापन के दौरान गन्ना डोंगे पर मिल प्रबंधक के साथ ही चीफ इंजीनियर राजेंद्र,चीफ केमिस्ट, इंजीनियर अखंड प्रताप सिंह, ठेकेदार दिनेश कुमार वर्मा, रजनीश राजपूत समेत बड़ी संख्या में चीनी मिल के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: आमने-सामने टकराईं पिकअप, एक के चालक की मौत
