बदायूं के इस रेस्टोरेंट में लगी आग, दो लोग झुलसे, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: इंद्राचौक से श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज मार्ग स्थित फूड कोस्टा एंड रेस्टोरेंट में बुधवार दोपहर आग लग गई। मुख्य मार्ग स्थित रेस्टोरेंट में आग के चलते सड़क पर कुछ समय के लिए आवागमन रुक गया। अग्निशमन विभाग ने आग बुझाई। रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। 

बुधवार दोपहर रेस्टोरेंट की रसोई में खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया और रसोइघर में आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रेस्टोरेंट में धुंआ फैल गया। रेस्टोरेंट के कर्मचारी कस्बा जगत निवासी नीलू और गांव सकरी निवासी गोपेश ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे और झुलस गए। साथी कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला।

लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को रेस्टोरेंट से दूर किया गया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पानी की बौछार करके आग बुझाई। रेस्टोरेंट संचालक अभय क्षति का आंकलन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कासगंज गल्ला कारोबारी से लूट, बदांयू में पुलिस ने किया गिरफ्तार...दोनों आरोपी मुठभेड़ में घायल

संबंधित समाचार