प्रयागराज पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, 11 लाख की स्मैक 2 2 लाख नगदी जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के दारागंज पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने बुधवार को एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 110 गाम स्मैक और एक लाख 80 हजार रूपए नगद बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दारागंज थाना क्षेत्र से एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरैया बक्शी खुर्द निवासी सोनू निषाद उर्फ सोनू टकला को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 110 ग्राम अवैध स्मैक मिली है जिसकी बाजार में कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही स्मैक की बिक्री से मिले 1.80 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी लंबे समय से क्षेत्र के युवाओं को नशे का आदी बनाकर अवैध कारोबार कर रहा था।

पूछताछ में आरोपी ने दारागंज और सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में 19 मुकदमे दर्ज होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने 2018 में तस्कर की हिस्ट्रीशीट खोली थी। आरोपी के पास से स्मैक और नकदी के अलावा उसकी निशानदेही पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक सैमसंग टैबलेट और डेढ़ दर्जन मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

संबंधित समाचार