Lucknow News: लखनऊ क्लब में लगा ताला, 36 लाख बकाया था गृहकर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: गृहकर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम ने बुधवार को सीलिंग और कुर्की अभियान चलाया। जोन 1 में 36 लाख रुपये बकाया जमा न करने पर लखनऊ क्लब को सील कर दिया। नगर आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, विनय कुमार मौर्य, कर निरीक्षक राजा भइया, राजेश पांडे और संजय सिंह ने की। 

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि गृहकर जमा न करने वालों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने भवन स्वामियों से बकाया गृहकर 31 मार्च से पहले जमा करने की अपील करते हुए कहा कि इसके बाद 12 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान करना पड़ेगा।

डुगडुगी पिटवाकर गृहकर जमा करने के लिए किया जागरूक

नगर निगम जोन 6 में डुगडुगी पिटवाकर गृहकर जमा करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। जोनल अधिकारी मनोज यादव ने खुद गलियों में जाकर माइक से अनाउंस करके बकाया गृहकर जमा करने की अपील की।

यह भी पढ़ेः  लखनऊः पुनर्वास केंद्र में दो बच्चों की मौत, 12 से अधिक बीमारी, जहरीला खाना खाने से बिगड़ी तबियत

संबंधित समाचार