बाराबंकी: फार्महाउस में दंपत्ति को बंधक बनाकर पीटा, जमकर की लूटपाट...लाखों का माल लेकर बदमाश फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। निडर बदमाशों ने बुधवार को आधी रात के बाद एक फार्म हाउस पर धावा बोला। यहां मौजूद दंपत्ति व दो मजदूरों को बंधक बनाकर बदमाशों ने इनकी जमकर पिटाई की। लहूलुहान लोगों को छोड़कर बदमाशों ने एक लाख नकदी, जेवर बटोरे और फिर फार्म हाउस स्वामी की कार से लोहे का गेट तोड़कर फरार हो गए। यहां से भागे मजदूर की सूचना पर पुलिस के पहुंचने के बाद मरणासन्न दशा में मालिक व मजदूर को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर भेजा गया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम ने जांच की, वहीं एसपी ने कई टीमें गठित कर दी हैं।  

जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के श्री बालाजी इन्क्लेव सेक्टर 23 रोहिणी पैकेट 11 बी निवासी बाबूलाल पुत्र रामनारायण व्यवसाय हेतु थाना क्षेत्र के ग्राम जुरौंडा में गांव के बाहर स्थित कृष्ण मुरारी का करीब 25 बीघा खेत मार्च 2024 में 20 वर्षों के लिए किराए पर लिया है, जिसमें दूध डेरी, मुर्गी व मत्स्य पालन आदि की व्यवस्था कर रखी है। बाबूलाल अपनी पत्नी खुशबू के साथ फार्म हाउस पर निवास करते हैं। इनके साथ बिहार प्रांत के दो सगे भाई प्रमोद व अजय भी फार्म हाउस का निर्माण कर रहे हैं। 

WhatsApp Image 2025-03-27 at 18.56.14_fae6e3fa

बुधवार की मध्य रात्रि के बाद करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने यहां पर धावा बोलकर फिल्मी स्टाइल में पहले फार्म हाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर डीवीआर निकाल लिया और बाहर सो रहे बाबूलाल, अजय व प्रमोद को मारना-पीटना शुरू कर दिया। इस बीच किसी तरह जान बचाकर प्रमोद बदमाशों के चंगुल से भागकर गांव पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते, बदमाशों ने लाखों की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात बटोरे और फार्म हाउस के अंदर खड़ी बाबूलाल की कार लेकर लोहे का गेट तोड़ते हुए भाग निकले। बदमाशों की पिटाई का शिकार कमरे में सो रही पत्नी खुशबू भी हुई, उसे मामूली चोटें आई हैं। 

घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए गंभीर रूप से घायल बाबूलाल व अजय को स्थानीय सीएचसी से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पर हालत नाजुक होने के चलते लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत ने पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच-पड़ताल कराई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।  

WhatsApp Image 2025-03-27 at 18.56.15_c48e4cea

खुलासे के लिए तीन टीमें गठित  
घटना की सूचना के आधार पर पुलिस ने 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व में डॉग स्क्वाड, स्वाट, सर्विलांस व थानों की 3 टीमों का गठन कर घटना का अतिशीघ्र अनावरण किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सीतापुर से गायब शिक्षक की बाइक, जूते और पर्स नहर किनारे मिले, आत्महत्या की आशंका...तलाश जारी

 

संबंधित समाचार