संभल : मां से लिपटकर रोये तीनों बच्चे, नहीं पसीजा दिल...छोड़कर चली गई प्रेमी संग

महिला का दो वर्ष से चल रहा था युवक के साथ प्रेम प्रसंग, दो महीने पूर्व भी हो गई थी फरार

संभल : मां से लिपटकर रोये तीनों बच्चे, नहीं पसीजा दिल...छोड़कर चली गई प्रेमी संग

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। रजपुरा थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ रहने की ऐसी जिद पर अड़ी तो फिर कदम पीछे नहीं हटाया। हालांकि बच्चे भी महिला से लिपटकर रोये लेकिन वह नहीं मानी। महिला पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला का जनपद बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह महिला तीन बच्चों की मां है। जिनमें दो बेटे और बेटी है। ससुराल वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। करीब दो महीने पहले महिला प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। जिसके बाद ससुराल वालों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को पुलिस ने बहजोई थाना क्षेत्र से महिला को बरामद कर लिया। इस बीच प्रेमी भाग गया। पुलिस महिला को थाने ले आई तो उसने प्रेमी को भी बुला लिया। जिसके बाद महिला के मायके वाले और परिजन भी पहुंच गए। पंचायत में पुलिस और परिजनों ने महिला को काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी और प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही। बच्चे भी महिला से लिपटकर रोए पर उसका दिल नहीं पसीजा। देर रात पुलिस ने लिखापढ़ी करते हुए महिला को प्रेमी के साथ जाने दिया।

ये भी पढ़ें - संभल : नवविवाहिता ने मायके में फंदे पर लटककर और पड़ोसी युवक ने जहर खाकर दी जान

ताजा समाचार

लखीमपुरी खीरी: फायरिंग से दहला इलाका, दबंगों ने किशोर पर किया हमला
Madrid Open 2025: अलेक्जेंडर ज्वेरेव और आर्यना सबालेंका की जीत के साथ हुई टेनिस टूर्नामेंट की शुरूआत
जिले में किया टॉप, अब पूरा करना है सपना! यूपी बोर्ड में पास हुए छात्रों ने बताई भविष्य की योजना
बदायूं: मुड़िया पर तैनाती, मगर डॉक्टर बैठते हैं बिसौली सीएचसी पर...मरीज परेशान
एक्शन में योगी सरकार: UP से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का सिलसिला शुरू, जानिए पाकिस्तान के कितने नागरिक हैं मौजूद?
कानपुर के जाजमऊ में टेनरी में लगी आग: घटना से मचा हड़कंप, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू, लाखों रुपये का नुकसान