बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज
बरेली, अमृत विचार: नगर निगम का हाउस टैक्स विभाग सोमवार तक अधिक से अधिक बकाया जमा कराने के लिए प्रयास कर रहा है। इसके लिए सीलिंग कार्रवाई तेज कर दी है। दस सरकारी विभागों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि 30 मार्च तक बकाया जमा नहीं हुआ तो बैंक खाता फ्रीज कर दिया जाएगा।
इस बार टैक्स वसूली लक्ष्य बढ़कर 55 करोड़ से 125 करोड़ हो गया है। पर जीआईएस सर्वे के दौरान आए भवनों के डाटा का सत्यापन कराया तो संख्या कम हो गई। विभाग 78 करोड़ रुपये मान कर चल रहा है। लेकिन शासन स्तर से कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
जिसे पूरा करने के लिए नगर निगम की टीम वसूली में लगी है। विभाग की नजर अब सरकारी विभागों पर है, इनकी टॉप टेन की सूची भी तैयार की है। इनको नोटिस भेजे गए कि 30 तक बकाया टैक्स नहीं जमा किया तो उनके खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई होगी। इन बड़े बकायादारों में बिजली, उद्योग, लोक निर्माण, कृषि उत्पादन मंडी समिति आदि हैं।
गोदाम, कॉमर्शियल भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई
बरेली, अमृत विचार: नगर निगम की टैक्स विभाग टीम ने 48 घंटे से भी कम समय में पांच करोड़ रुपये वसूल किए। बृहस्पतिवार को तीन भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की है। कुछ जगहों पर बकायेदारों को टैक्स जमा करने की हिदायत दी गई है। शाहदाना स्थित भवन स्वामी अंजुम अली पर 4.38 लाख का बकाया था।
गंगापुर में सुंदरा देवी पर 3.40 लाख और सुंदरा देवी रामगोपाल के भवन पर 2.38 लाख से अधिक का संपत्ति कर बकाया चल रहा था। नोटिस देने के बाद भी बकाया रकम जमा नहीं हुई। नगर निगम के राजस्व निरीक्षक तुषार श्रीवास्तव की टीम ने इन भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें- Bareilly: कैंसर को दी मात, मगर पति की बेवफाई नहीं हुई बर्दाश्त, फंदे से लटककर महिला ने की आत्महत्या
