यूपी के युवकों को स्टंट करना पड़ा भारी
भीमताल, अमृत विचार। भीमताल पुलिस ने स्टंट करने और उत्पात मचाने वाले यूपी के चार युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि पुलिस की चेंकिग के दौरान भीमताल झील में यूपी से आए दीपांशु पुत्र सूरज निवासी सावली, बुलन्दशहर, मोहित पुत्र संजय निवासी सावली, बुलन्दशहर, अभिषेक पुत्र सचिन निवासी सावली, बुलन्दशहर, सन्नी पुत्र पप्पू निवासी सावली, बुलन्दशहर वोटिंग के दौरान स्टंट कर रहे थे। वोट चालक के मना करने पर भी वह नहीं माने तो पुलिस को उनके विरुद्ध कार्रवाई करनी पड़ी।
