सस्ते दामों में शराब बेचने को मजबूर व्यवसायी, मंडरा रहा माल डंप होने का खतरा
लखनऊ, अमृत विचारः दुकान पर स्टॉक लगा पड़ा है और 31 मार्च तक सारा माल बेचना है कैसे करे कुछ समझ में नहीं आ रहा। यह कहना है शहर के शराब व्यवसायियों का जिनको 31 मार्च तक स्टाक खत्म करना है। शराब व्यवसायी स्टॉक खत्म करने के लिए कम रेट पर शराब बेच रहे है। शराब व्यवसायियों का कहना है कि समय कम है और आबकारी की ओर से नया स्टाक लेना है जबतक यह स्टॉक खत्म नहीं हो जाता नया स्टाक ले नहीं पायेगें। इसलिए मजबूरी वश कम रेट पर शराब बेचना पड़ रहा है।
शहर में कई जगह पोस्टर लगाकर शराब व्यवसायी शराब को कम दामों में बेच रहे है। वजह यह है कि कोटा खत्म नही हुआ और ई लाटरी के अन्तर्गत नया कोटा लेना है। 31 मार्च के बाद बचा हुआ स्टॉक आबकारी विभाग ले जाकर डंप कर देगा जिससे शराब व्यवसायियों का बहुत नुकसान होगा।
शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल ने बताया कि 31 मार्च तक कोटा खत्म करना है। सरकार ने अभी तय ही नहीं किया है कि हम लोगो के साथ करना क्या है। इससे पहले जब भी लाटरी हुई है तो अंग्रेजी और बियर का कोटा ही नहीं होता था। 25 वर्ष में पहली बार यह हो रहा है। अगर यह पॉलिसी जनवरी में न बताकर दिसंबर में बताते तो दिक्कत न होती। आबकारी द्वारा दिसंबर में अधिक कोटा उठवाया गया जिससे यह दिक्कत खड़ी हो रही है। आबकारी द्वारा कहा गया कि दुकान का नवीनीकरण होगा कोटा उठा लीजिए अब परिणाम यह है कि कम दामों में घाटा उठाकर माल बेचने पर मजबूर है। अंग्रेजी में ब्रांड बहुत है इसलिए अग्रेंजी और बियर को एक साथ करना ठीक नहीं है।
शराब व्यवसायी जय प्रकाश ने कहा कि 31 मार्च तक बचा हुआ स्टॉक दुकान से उठा लेना है वरना 31 मार्च के बाद बचे हुए स्टॉक को आबकारी विभाग डिपो ले जाकर डंप कर देगा। इससे हम सब शराब व्यवसायियों को बहुत नुकसान होगा।
यह भी पढ़ेः Milk Price Hike: इस राज्य में सीधे 4 रुपए महंगा हुआ दूध, क्या है नए रेट
