Eid Holiday: ईद पर इस विभाग में नहीं रहेगी छुट्टी, कर्मचारियों को आना पड़ेगा कार्यालय

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। ईद उल फितर पर इस बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिलेगा। विद्युत विभाग की तरफ से सभी कार्यालयों को खुले रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके पीछे की वजह वित्तीय वर्ष के अंतिम तिथियों को बताया जा रहा है। अब 30 और 31 मार्च को सभी कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय जाएंगे और काम करेंगे। 

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि इन दोनों दिनों में कैश काउंटर और उपभोक्ताओं से जुड़े सभी काम किए जाएंगे। पहले 31 मार्च को ईद की छुट्टी घोषित की गई थी, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है।

विभाग की तरफ से कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि कैश काउंटर समेत उपभोक्ताओं के सभी कार्य सामान्य दिवसों की तरह ही होने चाहिए, किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। उपभोक्ता सेवाओं में बाधा उत्पन्न होने पर कार्रवाई भी हो सकती है। इसके अलावा लखनऊ में नगर निगम प्रशासन की तरफ से भी यह फैसला लिया गया है कि 31 मार्च को कैश काउंटर खोला जायेगा। जिससे आम लोग इस दिन गृहकर जमा कर सकें।

संबंधित समाचार