कासगंज: पीले-पीले ओ मोरे राजा...शराब के दामों में भारी छूट, लाउडस्पीकर से हो रहा प्रचार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: गंजडुंडवारा क्षेत्र से बड़ी ही अजीबो-गरीब खबर आई है। यहाँ शराब की ज्यादा बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कार पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। लाउडस्पीकर से शराब को लेकर किए जा रहे प्रचार से शहर के युवा शराब के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। कस्बा सहित सनौडी, रम्पुरा व आसपास के गांवों में खुलेआम शराब का प्रचार-प्रसार हो रहा है। प्रतिबंध के बाद भी सार्वजनिक रूप से प्रचार कर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन इस पर स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

सार्वजनिक प्रचार कर शराब पर ऑफर
एक ठेकेदार द्वारा शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए कार पर लाउडस्पीकर लगाकर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। तीन दिन यानी 29, 30, 31 मार्च के लिए अंग्रेजी व देशी शराब की फुल, हाफ, क्वार्टर बोतलों पर लुभावने ऑफर प्रस्तुत किए जा रहे हैं। जिसमें पी ले पी ले ओ मेरे जानी गाने की धुन पर गंजडुंडवारा कस्बा, गणेशपुर में संचालित मांडल शॉप पर अंग्रेजी शराब की बोतल प्रिंट से 80 रुपए, हाफ 60 रुपए व क्वार्टर 20 रुपए सस्ता दिया जा रहा है।

वहीं, कादरगंज पटियाली रोड, थान गांव, आजाद नगर, रम्पुरा, सनौडी में देशी शराब का क्वार्टर 70 की जगह 60 रुपए में छूट का एनाउंसमेंट किया जा रहा है। इस पर स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है। वहीं, शराब ठेकेदार नियमों की धज्जियां उड़ाकर शराब की बिक्री अधिक करने और युवाओं को सस्ती शराब का प्रलोभन देकर अपने ठेके से शराब खरीदने के लिए ऑफर दे रहा है।

प्रशासन पर उठ रही उंगलियां
क्षेत्र में लाउडस्पीकरों पर शराब के ठेके से खरीद पर भारी छूट का प्रलोभन दिया जा रहा है। खुलेआम शराब के प्रचार-प्रसार को देखकर स्थानीय लोग प्रशासन पर उंगली उठा रहे हैं कि आखिर प्रशासन और आबकारी विभाग नियमों की अनदेखी कैसे कर सकते हैं। लेकिन शराब ठेकेदार को न तो पुलिस का भय है और न ही प्रशासन का। शराब का खुलेआम प्रचार कर युवाओं को शराब की ओर आकर्षित कर नशे में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है।

शराब का प्रचार देख हैरानी
इधर, शराब की बिक्री के प्रचार से लोग हैरान हैं। लोगों का कहना है कि पहली बार शराब की बिक्री के लिए प्रचार-प्रसार होते देखा गया है। लोगों का कहना है कि इस तरह से शराब की बिक्री के लिए प्रचार करना गलत है और इससे लोगों में नशे के प्रति आकर्षण बढ़ता है।

यह भी पढ़ें- कासगंज पुलिस ने लूट की दो घटनाओं का किया खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार

संबंधित समाचार