प्रयागराज: मंगलवार से न्यायिक कार्य पर लौटेंगे अधिवक्ता

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के स्थानांतरण के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आवाहन पर गत चार दिनों से चल रही हड़ताल पांचवें दिन शनिवार को समाप्त हो गई। अब आगामी मंगलवार से अधिवक्तागण न्यायिक कार्य करेंगे। बार द्वारा हड़ताल को तब तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, जब तक न्यायमूर्ति की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है। हालांकि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा न्यायमूर्ति वर्मा के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया जाएगा। 

वादकारियों और अधिवक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फोटो आइडेंटिफिकेशन सेंटर खोलने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इसके अलावा बार की बैठक में आगामी 26/ 27 अप्रैल 2025 को प्रयागराज में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में एक राष्ट्रीय स्तर की प्रेस वार्ता आहूत करने का निर्णय भी लिया गया, जिससे आंदोलन को गति मिल सके और देश भर के समस्त हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इस आंदोलन में अपना सहयोग दे सकें। उपरोक्त जानकारी बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव (प्रेस) पुनीत कुमार शुक्ला ने दी है।

ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से बढ़े Toll Tax के दाम, देखें आपके रूट पर क्या हैं नए रेट्स

संबंधित समाचार