लखीमपुर खीरी: गेहूं खरीद की शुरुआत, दो केंद्रों पर 115 क्विंटल गेहूं की हुई बिक्री
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: गेहूं खरीद के लिए भले ही 15 मार्च से क्रय केंद्र स्थापित कर दिए गए हों, लेकिन खरीद का खाता शुक्रवार को ही खुला। नीमगांव के गांव किशनपुर निवासी किसान ने 85 और खीरी निवासी किसान ने 30 क्विंटल गेहूं क्रय केंद्र पर जाकर बेचा। क्रय केंद्र प्रभारियों का कहना है कि इन किसानों के खातों में 48 घंटे के अंदर भुगतान पहुंच जाएगा।
जिले में गेहूं खरीद के लिए 159 केंद्र बनाए गए हैं। मगर, गेहूं खरीद को अब तक रफ्तार नहीं मिली है। शुक्रवार को मंडी समिति के दो केंद्रों पर गेहूं खरीद का खाता खुल गया। लखीमपुर मंडी समिति चतुर्थ के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रविशंकर सिंह राना ने बताया कि नीमगांव के गांव किशनपुर निवासी किसान शांतनु कुमार ने 85 क्विंटल बेचा तो वहीं लखीमपुर मंडी प्रथम के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी डॉ. आरडी प्रसाद ने बताया कि खीरी निवासी किसान इंद्रपाल वर्मा ने 30 क्विंटल गेहूं की तौल करवाई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों किसानों के खातों में 48 घंटों के भीतर भुगतान पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: यूपी बोर्ड ने इंटर के छूटे परीक्षार्थियों के लिए दिया अंतिम मौका, घोषित की प्रैक्टिकल तिथि
