पीलीभीत: मुख्यमंत्री ने दी 6.41 करोड़ की मंजूरी, शहर में शुरू होंगे कई विकास कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार: जनता को कुछ समय में शहर में नया बदलाव होता नजर आएगा। विकास के कई कार्य शुरु होगें जिनका लाभ शहर की जनता उठाएगी। नगर पालिका की खाली पड़ी भूमि पर शहर की जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम और सुबह शाम टहलने के लिए स्पेस पार्क बनाया जाएगा।

डिजिटल पुस्तकालय के साथ मेस्टर्न लाइब्रेरी के पुराने भवन को संरक्षित करते हुए हेरिटेज के तौर पर गेस्ट हाउस के रुप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए लगभग 6.41 करोड़ का बजट स्वीकृत किया। नगर पालिका चेयरमैन डा. आस्था अग्रवाल शहर के कई प्रस्ताव के प्रोजेक्ट लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलीं थी।

शहर की निष्प्रयोज्य भूमि का सदुपयोग करके जनता के हितार्थ काम कराए जाएंगे। नगर पालिका चेयरमैन डा. आस्था अग्रवाल ने शहर के विकास के लिए कई प्रोजेक्ट तैयार करवाए और उन प्रोजक्टों को लेकर वह पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मिलीं। वह डिजिटल पुस्तकालय, ओपन जिम, ओपन स्पेस पार्क, गेस्ट हाउस और कम्युनिटी हॉल बरात घर के प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री से मिलीं।

मुख्यमंत्री ने डिजिटल पुस्तकालय एंव स्मृति हॉल के लिए 3.65 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। यह डिजिटल पुस्तकालय मेस्टर्न लाइब्रेरी में बनेगा। जिसमें म्यूजिम और पुस्तकालय दोनों ही होंगे।
अंग्रेजों के जमाने के बने मेस्टर्न लाइब्रेरी के पुराने भवन को हेरिटेज के तौर पर 1.14 करोड़ से गेस्ट हाउस के रूप में विकसित किया जाएगा। इसकी पहली किस्त भी जारी कर दी गई है।

शहर में जलभराव और टूटी सड़कों को बनाने के लिए भी 1.08 करोड़ का बजट मिला है। यह कार्य नगरपालिका अपने स्तर से कराएगी। इन सड़कों में मुख्य रुप से सहकारी बैंक के बाहर से जा रही सड़क पर नाला, सड़क निर्माण और एकता सरोवर से दूधिया नाथ मंदिर को जाने वाली सड़क को प्रमुखता से शामिल किया है।

स्वीकृत किए गए ओपन जिम और ओपन स्पेस पार्क के प्रस्ताव के लिए 54 लाख का बजट आवंटित किया गया है। यह पार्क और जिम आवास विकास कॉलोनी में खाली पड़ी नगरपालिका की जगह पर बनेगा। इसके लिए ड्राइंग तैयार कराई जा रही है।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वाटर वर्क्स में कम्युनिटी एंड शादी हॉल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 10.49 करोड़ की लागत का प्रस्ताव तैयार किया गया है। डेढ़ एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनने वाला यह प्रोजेक्ट पाइप लाइन में है। चेयरमैन का दावा है कि इसे भी शीघ्र मंजूरी मिल जाएगी।

शहरवासियों को मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट शासन के समक्ष रखे थे। जिन पर अब स्वीकृति मिल गई है। अभी कम्युनिटी हॉल पर विचार चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए जगह निर्धारित है। अन्य स्वीकृत प्रोजेक्ट का बजट आवंटित हो गया है। अगले माह काम शुरु करवा दिया जाएगा- डॉ. आस्था अग्रवाल, चेयरमैन नगरपालिका

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: विभागों ने बजट खपाने में की देरी, 2.32 अरब रुपये खातों में शेष

संबंधित समाचार