Bareilly: सेटेलाइट से बैरियर-टू सड़क चौड़ीकरण का नए सिरे से बनेगा एस्टीमेट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मार्च के पहले सप्ताह में 204 करोड़ रुपये का भेजा था प्रस्ताव, हुआ खारिज

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत बाईपास पर सेटेलाइट बस अड्डे से बैरियर टू तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव खारिज होने के बाद पीडब्ल्यूडी 31 मार्च के बाद नए सिरे से प्रस्ताव बना कर मुख्यालय भेजेगा।

सेटेलाइट बस अड्डे से बड़ा बाईपास तक करीब 11 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण बीडीए और पीडब्ल्यूडी को करना है। इसमें सेटेलाइट से बैरियर टू चौकी तक करीब सात किमी हिस्से को पीडब्ल्यूडी सिक्सलेन बनाएगा। वर्ष 2022 में पीलीभीत बाईपास पर सिर्फ बैरियर टू से बड़ा बाईपास तक सड़क चौड़ी करने का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर 2024 में सड़क को सिक्सलेन करने का फैसला लेने के बाद दोबारा 301 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था।


पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन भगत सिंह ने मार्च के पहले सप्ताह में सड़क चौड़ीकरण के लिए 204 करोड़ का रिवाइज एस्टीमेट शासन को भेजा था। शासन ने दोनों में किसी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी थी।

 

संबंधित समाचार