Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ : कल पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जाएगा। रविवार शाम ऐशबाग ईदगाह इमाम मरकज़ी चाँद कमेटी के अध्यक्ष  खालिद रशीद फरंगी समेत अलग-अलग कमेटियों ने चांद का दीदार कर सोमवार को ईद मनाए जाने का एलान कर दिया गया।

इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशी और मेलमिलाप का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव और सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-Eid ul Fitr 2025: भारत में हुआ चांद का दीदार, कल धूमधाम से मनाई जाएगी ईद

संबंधित समाचार